In the journey of sharing and caring, my
world has become richer with all those lovely people who care for my happiness
and smile. I just tried penning down my thoughts this time for how rich I feel
but at the same time, a bit scared of losing them.
सबसे खास, दोस्ती का एहसास
चुप रहना ज़िंदगी की आदत हो गई,
बातों से दिल ना दुखा दूँ, किसीका डर लगता है.
दोस्ती करते हैं हम लोगों का दिल देखकर,
किसी दोस्त का साथ छूट ना जाये डर लगता है.
एक पतली सी माला पिरोई है ज़िंदगी में अपनी,
वो छन्न से टूट ना जाये डर लगता है.
एक वादा चाहिए तुमसे ज़िंदगी भर की दोस्ती का,
"वादे अक्सर टूटते है." इसी बात से डर
लगता है.
जाने कल क्या उजाला हो अपनी ज़िंदगानी में,
आज को आज में जीना ही हमें प्यारा लगता है.
खुशनसीब है वो जिन्हें मिलता है साथ दोस्तो का,
खुशनसीब होने का ख्याल यह हमें बहुत प्यारा लगता
है.
दोस्ती की है तो निभाने की कोशिश भी होगी,
हमारी दोस्ती का एहसास ही मुझे सबसे प्यारा लगता
है.
These lines are dedicated to all my Tom and Jerry friends.
I hope you like it. :)